थाइराइड की समस्या के छिपे हुए 6 लक्षण

थाइराइड की समस्या के छिपे हुए 6 लक्षण

thyroid-in-hindi-1

आपने अक्सर सुना होगा कि थाइराइड ग्लैंड के ठीक से काम न करने की वजह से लोगों का वज़न घटने या बढ़ने लगता है, बाल झड़ते हैं, पीरियड्स में समस्या पैदा होती हैं। लेकिन उन लक्षणों का क्या जिनको देखकर भी लोग पहचान नहीं पाते कि थाइराइड से जुड़ी कोई समस्या है। हम आपको थायराइड की समस्या के कुछ ऐसे ही छिपे लक्षण बता रहे हैं।

थकान महसूस होना – अगर आप रात को पूरी नींद लेने के बावजूद सुबह थकान महसूस करते हैं तो ये आपकी थाइराइड समस्या का एक संकेत भी हो सकता है।

डिप्रेशन या मूड स्विंग्स – थाइराइड हार्मोन्स कम बनने से मस्तिष्क में सेरोटोनिन (serotonin) का स्तर भी प्रभावित होता है। इसलिए अगर आपको भी डिप्रेशन या मूड स्विंग्स होते हैं तो थाइराइड का टेस्ट ज़रूर कराएं।

भूख बढ़ना और स्वाद बदलना – थाइराइड का स्तर बढ़ने से भूख भी बढ़ जाती है, जिससे कि आपका वज़न बढ़ने लगता है। वहीं दूसरी तरफ, थाइराइड हार्मोन का निम्न स्तर आपके स्वाद की इंद्रिय पर असर कर सकता है।

ड्राई स्किन – थाइराइड हार्मोन का स्तर कम होने से आपका मेटाबॉलिज़्म धीमा पड़ जाता है। इससे त्वचा पर असर पड़ता है। वो दिखने में अलग लगने लगती है। इसलिए अगर आपकी स्किन ड्राई हो रही है और उसमें खुजली भी महसूस हो रही है तो थाइराइड टेस्ट ज़रूर करवा लें।

 संज्ञानात्मकता में बाधा – थाइराइड हार्मोन्स के ब्लड लेवल में बदलाव आने के कारण भी ऐसा होता है, न कि सिर्फ नींद की कमी या उम्र बढ़ने पर। हाइपरथाइराइडिज़्म के कारण ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होती है, वहीं हाइपोथाइराइडिज़्म के कारण याद्दाश्त पर असर पड़ता है।  सेक्स इच्छा की कमी – थाइराइड हार्मोन्स का लेवल कम हो जाने के कारण शरीर में एस्ट्रोजन और टेस्टोस्टेरॉन लेवल कम हो जाते हैं जिससे कि लिबिडो प्रभावित होता है। हाइपोथाइराइडिज़्म में इसके अलावा अन्य लक्षण जैसे कि शरीर में दर्द और कम ऊर्जा भी होते हैं।

For more information Nutritional and Healthy Food